आमिर से पूछा गया जब हैरी मेट सेजल और ट्यूबलाइट के कमजोर प्रदर्शन के आधार पर माना जाए कि क्या बदलाव आ रहा है? इस पर आमिर ने कहा 'यह कहना सही नहीं होगा कि ट्रेंड बदल रहा है। हर क्रिएटिव आदमी के जीवन में इस तरह के उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। हम सभी अच्छा काम करने की कोशिश करते हैं ताकि दर्शकों का मनोरंजन कर सकें। कई बार सफलता हाथ लगती है और कई बार नहीं। हमें इससे विचलित हुए बिना वही करते रहना चाहिए जिस पर हमें विश्वास है। मुझे नहीं लगता कि इन बातों से किसी के स्टारडम पर आंच आई है।'
आमिर ने यह भी कहा कि बॉलीवुड में केवल आमिर, शाहरुख या सलमान ही स्टार्स नहीं हैं। उन्होंने अक्षय कुमार की भी तारीफ की जिनकी फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' ने सफलता हासिल की है। वे कहते हैं 'जब भी सितारों की बात होती है तो सिर्फ तीन 'खान' का ही नाम लिया जाता है। यह सही नहीं है। बॉलीवुड में और भी कई सितारे हैं जो प्रतिभाशाली हैं। जो लोकप्रिय हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ने अच्छी सफलता हासिल की है और लोग उनके काम को पसंद भी कर रहे हैं।'