बॉलीवुड की सल्तनत पर खान तिकड़ी का राज चलता है। पिछले कई वर्षों से नंबर वन के सिंहासन पर शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान का बोलबाला रहा है। कभी ये आगे हो जाता है तो कभी वो, लेकिन एक तूफान ऐसा आया है जिसके आगे वे खतरा महसूस कर रहे हैं। क्या है वो तूफान... देखिए इस फनी वीडियो में।