आमिर खान ने क्यों ठुकराई संजय दत्त पर बनने वाली फिल्म?

राजकुमार हिरानी ने आमिर खान को लेकर 'थ्री इडियट्स' और 'पीके' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं। इन फिल्मों ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है और इन्हें आमिर के करियर की बेहतरीन फिल्मों में माना जाता है। हिरानी ने जब संजय दत्त के जीवन पर फिल्म बनाने का फैसला किया तो आमिर से संपर्क किया। आमिर भी हिरानी के साथ फिल्म करने को लेकर उत्सुक थे, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया। 
क्यों‍ किया मना... अगले पेज पर
 

आमिर को जब पता चला कि संजय दत्त का किरदार तो रणबीर कपूर निभा रहे हैं और उन्हें संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का किरदार निभाना है तो वे हैरान रह गए। वे रणबीर के पिता नहीं बनना चाहते थे। साथ ही फिल्म संजय दत्त को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है ऐसे में सेकंड लीड रोल आमिर कैसे कर सकते थे। उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया। 
इस वर्ष आमिर की कौन सी फिल्म होगी रिलीज... अगले पेज पर








आमिर की 2017 में एक फिल्म रिलीज होने वाली है जिसका नाम है 'सीक्रेट सुपरस्टार'। आमिर इस फिल्म के निर्माता भी हैं। हालांकि फिल्म में आमिर ने अभिनय किया है, लेकिन उनका रोल ज्यादा बड़ा नहीं है। यही कारण है कि फिल्म को फिलहाल इतनी चर्चा नहीं मिली है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें