राजकुमार हिरानी ने आमिर खान को लेकर 'थ्री इडियट्स' और 'पीके' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं। इन फिल्मों ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है और इन्हें आमिर के करियर की बेहतरीन फिल्मों में माना जाता है। हिरानी ने जब संजय दत्त के जीवन पर फिल्म बनाने का फैसला किया तो आमिर से संपर्क किया। आमिर भी हिरानी के साथ फिल्म करने को लेकर उत्सुक थे, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया।