जब एक इवेंट के दौरान आमिर खान से जब इस फिल्म के रीमेक पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपनी ओर से इसके लिए हामी भर दी। आमिर खान ने कहा कि ये एक बेहतरीन फिल्म थी अगर इसके रीमेक की बात हो रही है तो ऐसा जरुर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि उन्हें ये नहीं पता है कि ये खबर सही है या गलत, लेकिन अगर इस फिल्म को बनाने की चर्चाएं हैं तो जरुर होना चाहिए।
आमिर खान ने कहा कि वो जरुर देखना चाहते हैं कि कौन से नए सितारे इसे करेंगे। साथ ही उन्होंने ये इच्छा भी जता दी कि वो किन दो सितारों को इसमें देखना पसंद करेंगे। आमिर खान ने कहा कि वो रणवीर सिंह और वरुण धवन को लीड रोल्स में देखना पसंद करेंगे। तो क्या आप भी इस फिल्म के रीमेक में आमिर खान की जगह रणवीर और सलमान खान की जगह वरुण धवन को देखना पसंद करेंगे।