अंदाज अपना अपना के रीमेक में इन दो एक्टर्स को देखना चाहते हैं आमिर खान!

90 के दशक की आमिर खान और सलमान खान स्टारर फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के रीमेक की चर्चा जोरों पर है। इस फिल्म को निर्माता विन्नी सिन्हा और पिंकी सिन्हा बनाने की तैयारी में है। फिल्म के लिए रणवीर सिंह और वरुण धवन का नाम सामने आ रहा है। फिल्म में रणवीर सिंह अमर और वरुण धवन प्रेम का रोल करेंगे।


जब एक इवेंट के दौरान आमिर खान से जब इस फिल्म के रीमेक पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपनी ओर से इसके लिए हामी भर दी। आमिर खान ने कहा कि ये एक बेहतरीन फिल्म थी अगर इसके रीमेक की बात हो रही है तो ऐसा जरुर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि  हालांकि उन्हें ये नहीं पता है कि ये खबर सही है या गलत, लेकिन अगर इस फिल्म को बनाने की चर्चाएं हैं तो जरुर होना चाहिए।

आमिर खान ने कहा कि वो जरुर देखना चाहते हैं कि कौन से नए सितारे इसे करेंगे। साथ ही उन्होंने ये इच्छा भी जता दी कि वो किन दो सितारों को इसमें देखना पसंद करेंगे। आमिर खान ने कहा कि वो रणवीर सिंह और वरुण धवन को लीड रोल्स में देखना पसंद करेंगे। तो क्या आप भी इस फिल्म के रीमेक में आमिर खान की जगह रणवीर और सलमान खान की जगह वरुण धवन को देखना पसंद करेंगे।
इस फिल्म को लेकर पहले भी रणवीर सिंह इच्छा जता चुके हैं कि अंदाज अपना अपना की रीमेक बनी तो इसमें काम जरूर करना है। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी पूरी तरह से अलग होगी। फिल्म ना ही सीक्वल होगी और ना ही रीमेक होगी। फिल्म की स्टारकास्ट के साथ साथ फिल्म का बैकड्रॉप भी बिल्कुल नया ही होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी