Ira Khan Wedding: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के घर में जश्न का माहौल है। हाल में उनकी बेटी आयरा खान ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे संग शादी रचाई है। दोनों ने बेहद अलग अंदाज में शादी रचाई नूपुर अपनी बरात जिमवियर पहनकर दौड़ लगाते हुए पहुंचे थे।
वहीं बेटी की शादी के खुशी के माहौल के बीच पिता आमिर खान बहुत सारी भावनाओं से भरे नजर आए। वह सभी का स्वागत करते हुए एक पिता होने के सारे फर्ज निभाते नजर आए हैं।
देश के सुपरस्टार आमिर खान अपनी बेटी आयरा खान के लिए अपने समर्पण और प्यार के आगे झुक गए क्योंकि आयरा खान तीन जनवरी को नुपुर शिखारे के साथ शादी के बंधन में बंध गईं।
अपनी बेटी और दामाद के ठीक पीछे खड़े होकर आमिर खान मेहमानों का स्वागत करते और बेहद विनम्रता से उन्हें नमस्कार करते दिखाई दिए। वह सचमुच रजिस्ट्रार से हाथ मिलाने के लिए आगे आए।
एक पिता के रूप में आमिर खान ने अपनी बेटी की शादी को यादगार बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी और एक फेमस सुपरस्टार होने के बावजूद उन्होंने ये साबित कर दिया कि सफलता का असली पैमाना उनके बच्चों की खुशियों में बसा है ।
बता दें कि आयरा और नूपुर ने 3 जनवरी को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में कोर्ट मैरिज रजिस्टर की। वहीं अप दोनों 8 जनवरी को उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग करने वाले हैं। इसके बाद एक रिसेप्शन होस्ट किया जाएगा जिसमें कई सेलेब्स शिरकत करेंगे।