दीपिका पादुकोण के बर्थडे पर फैंस को मिला सरप्राइज, 'फाइटर' से एक्ट्रेस का बीटीएस वीडियो आया सामने

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (14:15 IST)
deepika padukone birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके को उनके लिए स्पेशल बनाते हुए और दीपिका फैंस को सरप्राइज देते हुए 'फाइटर' से एक्ट्रेस के एपिक 'मिन्नी' अवतार की एक एक्सक्लूसिव बीटीएस वीडियो समाने आई है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viacom18 Studios (@viacom18studios)

यह झलक दीपिका पदुकोण उर्फ मिन्नी की वाइब्स को एक्सप्लोर करती है, जो 'सैसी', 'ब्यूटीफुल' और 'बैडस' पलों से भरी हुई है जो शीतलता को फिर से परिभाषित करती है। गाने के सीक्वेंस में स्टाइल ड्रॉप्स से लेकर एयर ड्रैगन्स यूनिट के बेहद आत्मविश्वास से भरे स्क्वाड्रन लीडर लुक तक, दीपिका पादुकोण हर लुक को अपने अनूठे आकर्षण के साथ पेश करती हैं और कोई और इस किरदार को इतने एपिक और शानदार तरीके से जीवंत नहीं कर सकता है!

ALSO READ: Deepika Padukone ने मॉडलिंग से शुरू किया था करियर, पहली ही फिल्म के लिए मिला अवॉर्ड
दीपिका के बीटीएस को अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए, निर्माताओं ने कैप्शन लिखा, 'निडर, उग्र दिल वाली #Fighter हैप्पी बर्थडे, दीपिका पादुकोण।' 
 
इस मज़ेदार बिहाइंड द सीन्स में दीपिका पादुकोण को पूरी 'फाइटर' टीम के साथ मस्ती करते हुए, उनके ऑफ-स्क्रीन केमेस्ट्री को उजागर करते हुए और हर पल को उत्साह से भरते हुए दिखाया गया है!

ALSO READ: Deepika Padukone को Malaika Arora की वजह से बॉलीवुड में मिला था पहला ब्रेक
 
दीपिका पादुकोण की अभिनय क्षमता 'फाइटर' में अभिनय कौशल का शानदार प्रदर्शन करने का वादा करती है। तो एक एपिक रोलरकोस्टर राइड के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि वह स्टाइल, आत्मविश्वास और सहजता के बेजोड़ मेल के साथ 'मिन्नी' को जीवंत करती है।
 
फिल्म 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण के साथ रितिक रोशन और अनिल कपूर अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी