Film Adipurush controversy: प्रभास की बिग बजट फिल्म 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। रिलीज के बाद से ही इस फिल्म के डायलॉग और कलाकारों के चित्रण की जमकर आलोचना हो रही थी। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म के विवादित डायलॉग बदल दिए थे। यह विवाद ठंडा भी नहीं हुआ था कि आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने हनुमान जी को लेकर एक और विवादित बयान दे दिया था।
इसके बाद से ही मनोज मुंतशिर को जमकर ट्रोल किया जा रहा था। वहीं अब मनोज ने हाथ जोड़कर माफी मांग ली है। मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें उन्होंने सभी से बिना शर्त माफी मांगी है।
मनोज ने लिखा, मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनाएं आहत हुई हैं। अपने सभी भाईयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम भक्तों से, मैं हाथ जोड़कर बिना शर्त माफी मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें।
मनोज के माफी मांगने के बाद भी कई यूजस गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'डायलॉग लिखने से पहले सोचना था।' एक अन्य ने लिखा, 'दोस्तों इसकी बातों में मत आना, काम मिलना बंद हो गया तो तेवर बदल रहे हैं।'
बता दें कि रामायण पर आधारित आदिपुरुष की कड़ी आलोचना हो रही है। इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह अहम किरदार में हैं।