28 अक्टूबर से बॉक्स ऑफिस पर घमासान मचने वाला है। ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय इस दिन प्रदर्शित हो रही हैं। फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आगे रहेगी, लेकिन एडवांस बुकिंग के मामले में 'ऐ दिल है मुश्किल' ने 'शिवाय' पर बढ़त खबर लिखे जाने तक बना ली है। संभव है कि रात तक स्थिति में बदलाव आ जाए।
पहले वीकेंड के अब तक 25 प्रतिशत टिकट 'ऐ दिल है मुश्किल' के बुक हो चुके हैं। दिल्ली, बंगाल, दक्षिण भारत और महाराष्ट्र में फिल्म को लेकर खासा क्रेज है। यहां पर ऐ दिल है ने शिवाय पर खासी बढ़त बना रखी है।
शिवाय के लगभग 20 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में शिवाय ने 'ऐ दिल है मुश्किल' पर बढ़त बना रखी है।