फिल्म में कार्तिक आर्यन राजू के किरदार में नजर आने वाले हैं जो कि, पहले अक्षय कुमार निभा चुके हैं। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि, सुनील शेट्टी और परवेश रावल फिल्म के तीसरे पार्ट का भी हिस्सा बने रहेंगे। वैसे अभी कर किसी भी तरह की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
फिल्म के दोनों पार्ट में अक्षय के किरदार राजू को लोगों ने खूब पसंद किया था। यही वजह है कि, फैंस को लंबे समय से इस फिल्म के तीसरे पार्ट के आने का इंतजार था। अभ जब हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे तो फैंस को अक्षय की कमी महसूस तो जरूर होगी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक अर्यान भूल भूलैया 2 के अलावा 'पति पत्नी और वो' और 'लव आज कल' के सीक्वल में भी नजर आने वाले हैं। वहीं, अक्षय की 'हाउसफुल 4' दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।