वर्ष 2000 में जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित फिल्म 'रिफ्यूजी' से अभिषेक बच्चन ने अपना करियर शुरू किया था, लेकिन 18 वर्ष बीतने के बाद भी वे इतने बड़े सितारे नहीं बन पाए कि अकेले के दम पर फिल्म की नैया बॉक्स ऑफिस पर पार लगा सके। अमिताभ बच्चन के बेटे होने के नाते अभिषेक से लोगों को बहुत उम्मीद थी और यही उम्मीद ही उनके लिए भारी पड़ी।
बॉलीवुड सितारे अक्षय कुमार इन दिनों अभिषेक बच्चन के करियर में खासी दिलचस्पी ले रहे हैं। वे चाहते हैं कि अभिषेक अपनी दूसरी पारी जोरदार तरीके से शुरू करें। वे अभिषेक को न केवल सलाह दे रहे हैं कि अपनी नई बिजनेस मैनेजर रेशमा शेट्टी से भी अभिषेक को जोड़ दिया है। यही नहीं, अक्षय कुमार के प्रयास से अभिषेक को एक फिल्म भी मिल गई है।