अक्षय ने फैंस को दी कोरोना वायरस से बचने की सलाह, स्वच्छता बनाए रखने का किया आग्रह

सोमवार, 9 मार्च 2020 (12:52 IST)
कोरोना वायरस सा पूरी दुनिया परेशान है। यह वायरस भारत में भी पैर पसार चुका है। भारत में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 40 से ज्यादा हो गई है। बॉलीवुड सितारे भी कोरोनो वायरस से खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं और अपने फैंस को भी इससे बचने की सलाह दे रहे हैं।

 
हाल ही में अक्षय कुमार ने इस खतरनाक वायरस को लेकर एक स्पेशल मैसेज दिया है जो कि वायरल हो गया है। अक्षय कुमार ने दुनिया भर में फैल रहे कोरोना वायरस के डर के बीच लोगों को अच्छी स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया है। 

ALSO READ: Box Office : ओपनिंग वीकेंड में बागी 2 से 20 करोड़ पीछे रह गई टाइगर श्रॉफ की बागी 3
 
अक्षय ने कहा, कोरोना वायरस पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ हैं और इसने चीन में 3,000 से अधिक लोगों की जान ले ली हैं। COVID-19 की वजह से दुनिया भर में कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है, जिसमें फिल्म समारोह और संगीत कार्यक्रम भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा, कोरोना वायरस की वजह से हॉलीवुड फिल्म जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाई' की रिलीज को भी नवंबर तक के लिए टाल दिया गया है। इस दौरान अक्षय कुमार से कोरोनोवायरस की वजह बॉलीवुड पर क्या प्रभाव पड़ेगा इसको लेकर भी सवाल किया। इस पर उन्होंने कहा कि, ‘कुछ प्रभाव तो होगा लेकिन कितना कहना मुश्किल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना चाहिए और सुरक्षा उपायों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।’
 
अक्षय ने कहा, कोरोनो वायरस से निपटने के लिए स्वच्छता का ख्याल रखना ज्यादा जरूरी है। हर किसी को बहुत सावधान रहना पड़ेगा। हम सभी लोगों के अभिवादन के मूल तरीके पर आ गए हैं जो कि 'नमस्ते' है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में COVID-19 को रोकने के लिए सामूहिक समारोहों से बचने या उन्हें स्थगित करने की सलाह दी हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस का असर फिल्म इंडस्ट्री पर दिखने लगा है। बीते दिनों खबरें आई थी कि कोरोना वायरस के कारण अक्षय ने अपनी फिल्म 'पृथ्वीराज' की राजस्थान में शूटिंग कैंसिल कर दी है और वापस मुंबई लौट आए हैं। इसके अलावा सलमान की फिल्म 'राधे' और करण जौहर की फिल्म 'तख्त' की शूटिंग भी पोस्टपोन कर दी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी