संजय दत्त जब सजा काट कर फिर से बॉलीवुड में आए तो सलमान ने संजय को सलाह दी कि वे रेशमा की कंपनी की सेवाएं लें और संजय ने ऐसा ही किया। महीनों बीतने के बाद भी संजय को एक भी फिल्म नहीं मिली तो उन्होंने इस बारे में पता किया। बात सामने आई कि रेशमा बहुत ज्यादा पैसा मांग रही है और इसलिए निर्माता संजय को साइन करने से कतरा रहे हैं। संजय दत्त का पारा चढ़ गया और उन्होंने फौरन रेशमा से संबंध खत्म कर लिए।
अक्षय कुमार लगातार सफल फिल्में तो दे रहे हैं, लेकिन उनकी फिल्म सवा सौ करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन नहीं कर पाती हैं। दूसरी ओर सलमान और आमिर खान जैसे सितारे तीन सौ करोड़ के पार जा चुके हैं। संभव है कि अक्षय को इस बात ने परेशान कर रखा हो। वे भी अपनी फिल्मों को ब्लॉकबस्टर होते देखना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने रेशमा से हाथ मिलाया हो।
रेशमा और उनकी कंपनी की बॉलीवुड में बहुत धाक है। आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, कैटरीना कैफ, करीना कपूर, अथिया शेट्टी और सूरज पंचोली जैसे सितारों का काम वे देखती हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि डेविड धवन इस बात से नाराज हुए थे कि वरुण धवन जो भी फिल्म साइन करते हैं उसका बड़ा हिस्सा 'मैट्रिक्स' अपने पास रखती है।