मीशा शफी को अली ज़फर ने भेजा एक बिलियन रुपये का मानहानि नोटिस

कुछ महीनों पहले खबर आई थी पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीशा शफी ने बॉलीवुड और पाकिस्तानी एक्टर-सिंगर अली जफर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उस वक्त तो अली ज़फर ने कोई जवाब नहीं दिया था लेकिन अब लगता है वे चुप बैठने वालों में से नहीं हैं। 
 
खबरों की माने तो अली ज़फर ने मीशा शफी के खिलाफ लाहौर के जिला अदालत में एक अरब रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। अली के नोटिस में यह लिखा हुआ है कि यह सिर्फ बदनामी के लिए किए गए झूठे दावे हैं, जिसका केवल यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि अली के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उनकी अच्छी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। 
 
मानहानि अध्यादेश 2002 के तहत दायर किए गए इस नोटिस के मुताबिक अली का कहना है कि शफी ने झूठ और बदनामी के आरोपों के माध्यम से उनकी प्रतिष्ठा को जबरदस्त चोट पहुंचाई है। शफी ने #MeToo कैंपेन के दौरान यह बात सामने लाई। 
 
अली के नोटिस की पुष्टि शफी ने भी की। शफी ने बताया कि जफर के वकील ने उन्हें एक कानूनी नोटिस भेजा है, जो उनके खिलाफ किए गए मेरे ट्विट को हटाने और ट्विटर पर माफ़ी मांगने की मांग कर रहा है। इसमें मेंटल टॉर्चर के लिए 2 करोड़, कॉन्टेक्ट्स के नुकसान के लिए 8 करोड़, गुडविल और प्रतिष्ठा के नुकसान के लिए 50 करोड़ और बिज़नेस संभावनाओं के नुकसान के लिए 40 करोड़ रुपये शामिल हैं। 
 
शफी ने सोशल मीडिया पर #MeToo कैंपेन के दौरान अली ज़फर पर एक बार से भी ज़्यादा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अली के मुताबिक उन पर लगाए गए यह आरोप झूठे हैं इस अलिए उन्होंने यह मामला कानून तक ले जाने का फैसला लिया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी