अमिताभ और आमिर की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के बारे में 9 खास बातें

अमिताभ बच्चन और आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' का लोगो जारी हो गया है। यह वर्ष 2018 में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों में से एक है और इसकी तैयारी लंबे समय से की जा रही है। इस फिल्म के बारे में पेश है कुछ खास बातें। 
- अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार साथ में फिल्म करेंगे। 
- फिल्म की शूटिंग 5 जून से माल्टा में आरंभ होगी। 
- शूटिंग के लिए दो जहाज के सेट बनाए गए हैं और इन्हें बनाने में दो महीने लगे हैं। 
- इन जहाजों का डिजाइन 18वीं सदी के जहाजों जैसा है। 
- आमिर वाली भूमिका पहले रितिक रोशन को ऑफर किया गया था। उन्होंने हां कहने के बाद फिल्म छोड़ दी। आमिर को स्क्रिप्ट पसंद आई और उन्होंने यह फिल्म कर ली। 
- आमिर ने इस बात का खंडन किया है कि यह फिल्म 'पायरेट्स ऑफ कैरेबियन' का रिमेक या उससे मिलती-जुलती है। 
- फिल्म की हीरोइन को लेकर कई नामों पर विचार किया गया। अंत में फातिमा शेख और कैटरीना कैफ को चुना गया। 
- फिल्म के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य, आमिर खान और कैटरीना कैफ इसके पहले 'धूम 3' में साथ काम कर चुके हैं। 
- फिल्म 2018 के क्रिसमस पर प्रदर्शित होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें