अमिताभ ने सोशल मीडिया पर अपनी हाथ जोड़ते हुए तस्वीर शेयर की है और साथ ही अलग-अलग भाषा में धन्यवाद कहा है। बिग बी लिखा, 'आपकी उदारता और प्यार मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है। इससे ज्यादा मैं कुछ और नहीं मांग सकता।'
अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 12 को होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार बिग बी 'गुलाबो सिताबो' में नजर आए थे। वह जल्द ही 'झुंड', 'चेहरे' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं।