अमिताभ बच्चन, नीरज पांडे और अय्यारी

नीरज पांडे ने अचानक एक फिल्म की घोषणा कर सभी को चौंका दिया। मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अनोखी जोड़ी को लेकर उन्होंने 'अय्यारी' नामक फिल्म की घोषणा की है। यह फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। फिल्म के बारे में ज्यादा बताया नहीं जा रहा है। नीरज धीरे-धीरे परदा हटा रहे हैं। अय्यारी की घोषणा होते ही चर्चा चल पड़ी कि इस शब्द का अर्थ क्या है? नीरज ने ट्वीटर के जरिये यह बताने की कोशिश की है। वैसे अय्यारी का मतलब धूर्तता या जासूसी से जुड़ा काम होता है। इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली, लंदन और कश्मीर में होगी। अगले वर्ष फिल्म को गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शित किया जाएगा। 
 
अमिताभ ने अय्यारी को प्रमोट किया 
बॉलीवुड में इन दिनों एक-दूसरे की फिल्म का सोशल मीडिया पर प्रमोशन करने का चलन है। अमिताभ ने अब तक नीरज पांडे की किसी भी फिल्म में काम तो नहीं किया, लेकिन 'अय्यारी' को लेकर उन्होंने ट्वीट किया। उन्होंने मोशन पोस्टर जारी किया और नीरज को शुभकामनाएं दी। रिलायंस एंटरटेनेंट और प्लान सी स्टुडियो द्वारा प्रस्तुत 'अय्यारी' का निर्माण फ्राइडे फिल्मवर्क्स और शीतल भाटिया द्वारा किया जा रहा है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें