दीपवीर के रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ पहुंचे। इस पार्टी में अमिताभ ने रणवीर संग जमकर डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वीडियो में अमिताभ ने रणवीर की रिक्वेस्ट पर अपने सुपरहिट गाने 'जुम्मा चुम्मा दे दे' पर जमकर ठुमके लगाए। पहली बार किसी पार्टी में अमिताभ बच्चन को भी झूमते हुए देखा गया।
वहीं, शाहरुख खान ने भी रिसेप्शन पार्टी में जमकर धमाल मचाया और अपने डांस मूव्स दिखाए। शाहरुख मलाइका और रणवीर के साथ अपने सुपरहिट गाने 'छैंया-छैंया' पर डांस करते नजर आए। शाहरुख खान पार्टी में पहुंचने वाले सबसे आखिरी मेहमान थे।
रिसेप्शन के दौरान दीपवीर वेस्टर्न लुक में नजर आएं। रणवीर ने जहां ब्लैक सूट पहना, वहीं दीपिका रेड गाउन में नजर आईं। 14-15 नवंबर को इटली में शादी करने के बाद दीपवीर इसके पहलें दो रिसेप्शन बेंगलूरू और मुंबई में दे चुके हैं।