amrita arora birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोरा 31 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने 2002 में फिल्म 'कितने दूर कितने पास' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अमृता ने अपने करियर में महज 21 फिल्मों में काम किया। एक समय तो ऐसा भी लोगों को लगता था कि अमृता टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार होंगी लेकिन ऐसा न हो सका।
अमृता भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आती हो, लेकिन वह अपनी पार्टीज की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अमृता अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को सुर्खियों में रहती हैं। अमृता ने 2009 में कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़े शकील लद्दाक से शादी की। कपल के दो बेटे हैं।