हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या ने फिल्म में अपने रोल और कार्तिक के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की। उन्होंने कहा, यह बिल्कुल अलग फिल्म है। मैं एक पुराना कैरक्टर प्ले कर रही हूं और वह स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 वाले रोल से एकदम अलग है। फिल्म पूरी तरह से रीमेक नहीं है लेकिन आधार वही है। यह ऑरिजनल फिल्म का नया वर्जन है।
वहीं कार्तिक के साथ अपनी इक्वेशन पर अनन्या ने कहा, हम दोनों एक-दूसरे से बहुत मिलते-जुलते हैं, हम लोगों को हंसाना पसंद करते हैं। उनके साथ काफी कंफर्टेबल इक्वेशन होती है और एक्टर के तौर पर वह निस्वार्थ हैं क्योंकि वह अपने कैरक्टर को ही नहीं बल्कि हमेशा सीन को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं।