Anasuya Sengupta created history: 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में कोलकाता की रहने वाली एक्ट्रेस अनसूया सेनगुप्ता ने इतिहास रच दिया है। अनसूया इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। अनसूया को यह अवॉर्ड अन सर्टेन रिगार्ड सेगमेंट में फिल्म द शेमलेस में उनकी परफॉर्मेंस के लिए मिला है।
'द शेमलेस' का निर्देशन बुल्गारियन फिल्ममेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने किया है। इस फिल्म की कहानी दो सेक्स वर्कर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में अनसूया एक सेक्स वर्कर की भूमिका में हैं, जो एक पुलिसकर्मी को चाकू मारने के बाद दिल्ली के वेश्यालय से भाग जाती है।
अनसूया ने अपना यह अवॉर्ड दुनियाभर में समलैंगिक समुदाय और हाशिए पर जिंदगी जीने वाले समुदायों की बहादुरी को समर्पित किया है। उन्होंने अवॉर्ड लेने के बाद अपने भाषण में कहा, 'सभी के लिए समानता की लड़ाई लड़ने के लिए आपको समलैंगिक होने की जरूरत नहीं है। हमें बस बहुत, बहुत सभ्य इंसान होने की जरूरत है।'