शशीकांत लोखंहे बीते कुछ समय से अस्वस्थ थे। अंकिता और उनके पति विक्की जैन ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार 13 अगस्त 2023 को ओशिवारा श्मशान घाट पर किया जाएगा।
इस साल फादर्स डे पर अंकिता लोखंडे ने अपने पिता शशिकांत लोखंडे के लिए एक इमोशनल पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था, मेरे पहले हीरो मेरे डैडी को फादर्स डे की शुभकामनाएं। मैं आपके लिए जो महसूस करती हूं उसे बता नहीं सकती, लेकिन मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। जब मैं बच्ची थी तो मैंने आपको कई चीजों के लिए संघर्ष करते देखा था लेकिन आपने सब ठीक रखा।
उन्होंने लिखा था, आपने हमेशा मुझे उड़ने के लिए पंख दिए और मुझे वह करने को कहा जो मैं बनना चाहती थी, मैं जो कुछ भी हूं यह आपका समर्थन और ताकत है। मुझे याद है जब मैंने मुंबई में अपनी यात्रा शुरू की थी और कभी-कभी जब मेरे पास देने के लिए कोई किराया नहीं होता था। तो चाहे आपके जीवन में कुछ भी चल रहा हो, आपने वह सब कर दिखाया, क्योंकि आपने मेरे सपनों पर विश्वास किया था।