दीपिका के हाथ से निकली शाहरुख-सलमान वाली फिल्म, सलमान ने काटा पत्ता!

Webdunia
बॉलीवुड के सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए फैंस हमेंशा ही उत्साहित रहते है। इंडस्ट्री के कई बड़े बड़े निर्देशकों ने इन दोनों स्टार्स को अपनी फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर कास्ट करने की पूरी कोशिश की लेकिन हाल फिलहाल में किसी को भी कामयाबी हासिल नहीं हो पाई। लेकिन बीते दिनों खबरे आई कि जाने माने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली जल्द ही दोनों को लेकर एक नई फिल्म बनाने जा रहे हैं। 
 
संजय लीला भंसाली की ये फिल्म दिलीप कुमार और राजकुमार की मशहूर फिल्म सौदागर की कहानी की तरह ही होगी। सलमान और शाहरुख इस फिल्म में ऐसे दोस्त का किरदार निभाएंगे जो बाद में एक दूसरे के दुश्मन बन बैठेंगे। वहीं, ऐसी खबरें भी सामने आ रही थी कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण हीरोइन के तौर पर नजर आने वाली है।
 
लेकिन अब जो खबर आ रही है उसके अनुसार इस फिल्म से दीपिका का पत्ता साफ हो गया है। दीपिका के हाथ से फिल्म निकलर अनुष्का शर्मा की झोली में चली गई हैं। फिल्म के निर्माताओं ने अब ये फिल्म अनुष्का शर्मा को ऑफर कर दी हैं। 
 
दीपिका के हाथ से फिल्म निकलने की वजह यह बताई जा रही है कि कई सालों में सलमान ने उन्हें अपनी कई फिल्मों के ऑफर दिए थे, लेकिन दीपिका एक-एक करके सारी फिल्मों को रिजेक्ट करती जा रही थी। वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि दीपिका और कैटरीना के बीच की दरार भी सलमान को खूब खलती है। इस वजह से फिल्म से उनका पत्ता कट हो गया। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख