बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भले ही लंबे समय से पर्दे से दूर हो, लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। अनुष्का और विराट इस साल एक बेटी के माता-पिता बने हैं। उन्होंने अब तक अपनी बेटी वामिका को मीडिया से दूर रखा है। लेकिन पैपराजी उनकी बेटी की तस्वीर लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
वहीं हाल ही में विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक फैन के सवाल के जवाब में कहा था हमने मिलकर एक कपल के तौर पर फैसला लिया है कि हम तब तक अपनी बेटी को नहीं दिखाएंगे, जब तक वह खुद न समझ ले कि सोशल मीडिया क्या होता है और इसे लेकर वह अपने फैसले खुद ले सके।