अरबाज खान और मलाइक अरोरा खान शादी के 18 वर्ष बाद अलग हो गए हैं। हालांकि दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ है और न ही दोनों में से किसी ने भी तलाक की पहल की है, लेकिन वे अलग-अलग रहने लगे हैं। अरबाज ने कई बार मलाइका से संबंध जोड़ने की कोशिश की। उनके बड़े भाई सलमान खान ने भी मलाइका से बात की, लेकिन मलाइका फिलहाल अरबाज से संबंध जोड़ने में दिलचस्पी नहीं ले रही हैं।