आयुष्मान ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में आयुष्मान खुराना सोच में डूबे नजर आ हे हैं। इसके बाद उनके दो दो दोस्त कहते हैं कि लगता है कि बॉलीवुड को नजर लग गई है। आयुष्मान हामी भरते हुए कहते हैं कि हां भाई, डीवीडी पर चला रहा हूं, फिर भी पिक्चर नहीं चल रही है इसलिए मथुरा आया हूं, पूजा करने।
वीडियो में आगे आयुष्मान से दोस्त कहते हैं कि बॉलीवुड को पार केवल 'पूजा' ही लगा सकती है। मैं पंडित को पूजा के लिए ले आता हूं। आयुष्मान वही 'पूजा' करेंगे, कोई और नहीं। इसके बाद वीडियो में अनन्या पांडे की एंट्री भी होती है।
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे के अलावा अन्नू कपूर, मनजो सिंह, असरानी, परेश रावल, सीमा पाहवा, मनोज जोशी और राजपाल यादव भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं। वहीं इसे एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं।