बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना को टाइम मैगजीन ने दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया है। इसकी जानकारी देते हुए आयुष्मान खुराना ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह इस लिस्ट में शामिल हुए। इस मैगजीन में दीपिका पादुकोण ने आयुष्मान की प्रोफाइल लिखी है।
दीपिका पादुकोण ने लिखा है, “मुझे याद है कि आयुष्मान खुराना ने अपनी पहली फिल्म से ही बिलकुल अलग किरदार निभाए हैं। वह इससे पहले कई सालों तक अलग-अलग माध्यम से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं लेकिन हम और आप उनके बारे में आज इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने कई यादगार फिल्मों में अपने आइकॉनिक किरदारों से प्रभावित किया है। जहां मेल लीड रोल अक्सर मर्दानगी के स्टीरियोटाइप में बंध जाता है, आयुष्मान ने सफलतापूर्वक खुद को उन किरदारों में ढाला है जो इन स्टीरियोटाइप को चुनौती देते हैं।”
दीपिका ने आगे लिखती हैं, “भारत की 1.3 बिलियन से अधिक की आबादी में कुछ ही लोग अपना सपना पूरा कर पाते हैं, और आयुष्मान खुराना उनमें से एक हैं। आप शायद सोच रहे हैं, कैसे? प्रतिभा और कड़ी मेहनत से। लेकिन इसके साथ ही ज्यादा जरूरी है धैर्य, दृढ़ता और निडरता। उन लोगों के लिए एक अंतर्दृष्टि है, जो सपने देखने की हिम्मत करते हैं।”
टाइम मैगजीन की ओर से सालाना जारी किए जाने वाले इस लिस्ट में अलग-अलग क्षेत्रों में काम करते हुए दुनिया को प्रभावित करने वाले लोगों को शामिल किया जाता है। आयुष्मान खुराना के अलावा इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, एचआईवी पर शोध करने वाले रविंदर गुप्ता और शाहीन बाग धरने में शामिल बिल्किस भी शामिल हैं।