ड्रग केस : मधु मंटेना से पूछताछ जारी, जया साहा और क्वान के सीईओ ध्रुव को भी एनसीबी ने किया तलब

बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (12:54 IST)
Photo : Facebook
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े ड्रग एंगल में अब तक बॉलीवुड के कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं। एनसीबी अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। वहीं अब एनसीबी की टीम ने आज फिर से सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा, क्वान कंपनी के सीईओ ध्रुव और फिल्म मेकर मधु मंटेना वर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया है।

 
बॉलीवुड प्रोड्यूसर मधु मंटेना वर्मा से एनसीबी दफ्तर में पूछताछ जारी है। जया संग मधु मंटेना की ड्रग्स चैट सामने आई है। एनसीबी जया साहा और मधु मंटेना को एकसाथ बैठाकर पूछताछ करेगा। एनसीबी क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ ध्रुव से भी आज 2 बजे पूछताछ करेगा।

ALSO READ: शादी के 13 दिन बाद पूनम पांडे ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप, गोवा में गिरफ्तार
 
जया साहा से मंगलवार को दूसरे दिन पूछताछ की गई और पूछताछ में वो सवाल पूछे गए जो पहले दिन नहीं पूछे गये थे। क्योंकि जया की दो चैट सामने आई हैं। एक चैट में श्रद्धा कपूर और दूसरी चैट में नम्रता शिरोडकर से ड्रग्स की बात हो रही है।
 
एनसीबी की टीम को क्वान कंपनी के सीईओ ध्रुव को भी पूछताछ के लिए बुलाया था। ध्रुव का ड्रग्स को लेकर तो कोई नाम सामने नहीं आया है लेकिन उससे क्वान कंपनी की पॉलिसीज के बारे में, वहां कौन-कौन काम करता है उसके बारे में और कंपनी कब खोली गई थी ये सब सवाल किए गए।
 
श्रुति मोदी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। श्रुति का कोरोना टेस्ट करवाया था उसकी रिपोर्ट आना बाकी थी। श्रुति की रिपोर्ट निगेटिव आई है। श्रुति ने एनसीबी को बताया कि वो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कभी भी जांच में शामिल हो सकती है। लेकिन आज श्रुति को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी