बादशाहो और शुभ मंगल सावधान के पहले सप्ताह के कलेक्शन

बादशाहो और शुभ मंगल सावधान ने बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह पूरा कर लिया है। बादशाहो को 85 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा तभी यह फिल्म 'सुरक्षित' होगी। दूसरे सप्ताह में फिल्म को लगभग बीस करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा। 
 
अजय देवगन और इमरान हाशमी के अभिनय से सजी इस फिल्म ने पहले दिन 12.60 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 15.60, तीसरे दिन 15.10, चौथे दिन 6.82, पांचवे दिन 6.12, छठे दिन 4.30 और सातवें दिन 3.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले सप्ताह का कुल कलेक्शन हुआ 64.14 करोड़ रुपये। 
 
फिल्म ने मल्टीप्लेक्स की तुलना में सिंगल स्क्रीन में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया। फिल्म समीक्षकों ने जिस कदर बुराई की थी उससे बेहतर प्रदर्शन फिल्म ने किया। 
 
बादशाहो जैसी बड़ी फिल्म के सामने 'शुभ मंगल सावधान' जैसी छोटे बजट की फिल्म रिलीज हुई। इसमें आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया खासतौर पर मल्टीप्लेक्स में। फिल्म ने पहले दिन 2.71 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 5.56, तीसरे दिन 6.19, चौथे दिन 2.53, पांचवे दिन 2.85, छठे दिन 2.12 और सातवें दिन 2.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले सप्ताह का कुल कलेक्शन होता है 24.03 करोड़ रुपये। फिल्म के दूसरे सप्ताह में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। 
 
बरेली की बर्फी का भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा सफर जारी है। बड़ी बात यह है कि फिल्म को चौथे सप्ताह में भी शो मिले हैं। फिल्म ने पहले सप्ताह में 18.72 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 8.30 करोड़ रुपये और तीसरे सप्ताह में 3.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने तीन सप्ताह में 30.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और इसे हिट घोषित कर दिया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी