बागी हिट हुई। बागी 2 ब्लॉकबस्टर रही। दूसरे भाग की सफलता चौंकाने वाली थी। इसके बनने के दौरान ही तीसरे भाग को बनाने की घोषणा कर दी गई थी। बागी सीरिज की दो फिल्मों की सफलता के बाद तीसरे भाग का बजट काफी बढ़ा दिया गया।
निर्माता साजिद नाडियाडवाला महंगी फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। वे फिल्म पर दिल खोल कर खर्च करते हैं। बॉलीवुड के खबरचियों के अनुसार यह फिल्म 90 करोड़ में बनी है और फॉक्स स्टार स्टूडियो को बेची गई है। यह रकम और विभिन्न राइट्स को बेच कर साजिद पहले ही प्रॉफिट में आ गए हैं।
फिल्म के वितरकों को भी फायदा हो तो ही फिल्म हिट कही जा सकती है। भारत में सिनेमाघरों से फिल्म को 140 करोड़ का बिज़नेस करना होगा, तभी फिल्म की लागत वसूल होगी।
165 करोड़ रुपये के ऊपर यदि कलेक्शन करती है तो फिल्म को हिट कहा जा सकता है। पहले दिन के कलेक्शन के आधार पर ये नहीं कहा जा सकता कि फिल्म का लाइफ टाइम बिज़नेस क्या होगा। वीकेंड के बिज़नेस और सोमवार के कलेक्शन स्थिति स्पष्ट करेंगे।
वैसे बॉलीवुड को इस फिल्म से 200 करोड़ या इसके ऊपर के कलेक्शन की उम्मीद है। सूर्यवंशी के रिलीज होने, यानी कि 24 मार्च तक फिल्म के रास्ते में कोई रूकावट नहीं है।