बॉलीवुड में धड़ाधड़ फिल्में फ्लॉप हो रही है। एक सप्ताह तो दूर की बात है, दो-तीन दिन में ही कई सिनेमाघरों से फिल्म उतारने की खबरें आ रही हैं। दर्शक ही नहीं मिल रहे हैं। 17 मार्च को लगभग पांच हिंदी फिल्में प्रदर्शित हुईं और सभी औंधे मुंह गिरी। ऐसे समय में वरुण धवन और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' ने बॉक्स ऑफिस को थोड़ी राहत दी है। क्रिकेट, परीक्षा और होली के बीच यह फिल्म रिलीज हुई है और इसने कामयाबी हासिल की है।