भारत की युवा फिल्मकार पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' ने कई प्रतिष्ठि फिल्म समारोह में प्रशंसा बटोरी है। यह फिल्म ऑस्कर की रेस में भी शामिल हुई थी, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। हाल ही में 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' 78वें बाफ्टा अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट की गई थी।
'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' का नॉमिनेशन बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म कैटेगरी में हुआ था। हालांकि यह फिल्म इस अवॉर्ड से चूक गई है। यह अवॉर्ड स्पेनिश लैंग्वेज की फ्रेंच म्यूजिकल क्राइम ड्रामा 'एमिलिया पेरेज' ने जीता है।
देखिए बाफ्टा 2025 के विनर्स की लिस्ट
बेस्ट फिल्म - कॉन्क्लेव
ब्रिटिश फिल्म - कॉन्क्लेव
बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म - एमिलिया पेरेज
बेस्ट डायरेक्टर - ब्रैडी कॉर्बेट (द ब्रूटलिस्ट)
बेस्ट एक्टर - एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)
बेस्ट एक्ट्रेस - मिकी मैडिसन (एनोरा)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - कीरन कल्किन (ए रियल पेन)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - जो सलदाना (एमिलिया पेरेज)