2016 के क्रिसमस पर आमिर खान की फिल्म 'दंगल' भी रिलीज होगी यानी कि 'बाहुबली 2' और 'दंगल' में मुकाबला होगा। निश्चित रूप से दक्षिण भारत में 'दंगल' पर 'बाहुबली' बहुत भारी पड़ेगी, लेकिन हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी बाहुबली आमिर की फिल्म को जमकर टक्कर देगा।
हिंदी भाषी क्षेत्रों में आमिर की दंगल, बाहुबली 2 पर भारी पड़ेगी, लेकिन बाहुबली, दंगल को जमकर टक्कर देगी। ईद आमिर और शाहरुख की 'रईस' और 'सुल्तान' में जोरदार टक्कर होगी और अब 'बाहुबली 2' और 'दंगल' की टक्कर ने रोमांच को और बढ़ा दिया है।