हरलीन सेठी ने अपने एक्श बॉयफ्रेंड का नाम लिए बिना इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'कभी कभी मीनिंगफुल रिलेशनशिप को तलाशना टोस्ट का मतलब तलाशने जैसा होता है। टोस्ट का मतलब तलाशने से बेहतर यही होता है कि उसे सीधे खा लिया जाए।'
विक्की कौशल के अलग होने के बाद हरलीन ने सोशल मीडिया पर एक कविता भी लिखी थी। उन्होंने लिखा था, जहां से मैंने शुरुआत की थी। अब मैं कहां हूं। मैंने अपना यह रास्ता नहीं बनाया। मैं उनकी इच्छा का स्वागत कर रही थी। मैंने खुद को पाया कि मैं कौन थी। एक छोटी मछली, एक बड़े तालाब में। मैंने परफॉरमेंस और घबराहट देती हैं।
हरलीन ने लिखा था, मैंने हर दिन जिया है। मैंने अपना रास्ता खुद बना लिया है। मैं ब्रेकअप से टूटी नहीं हूं। जीत मुझे ठीक नहीं करती है। नुकसान मुझे नहीं मारता है। नहीं, मैं खुद को पूरा मानती हूं। मेरा अपना एक स्वैग है, मेरी अपनी एक अलग पहचान है और मुझे हरलीन सेठी के नाम से जाना जाना अच्छा लगेगा। मैं हूं हरलीन सेठी। मुझे लगता है कि किसी और को अपना एक्स बॉयफ्रेंड कहना अनुचित होगा, है ना।