पल्लवी के अचानक निधन से उनके साथी और को-स्टार सदमे में हैं। वह बंगाली टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस थीं। पल्लवी ने टेलीविजन धारावाहिक रेशम झांपी के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बनाई थीं। वह 'अमी सिराजेर बेगम' का हिस्सा बनीं जिसमें उन्होंने सीन बनर्जी के साथ काम किया।