सरोज खान के स्ट्रगल और सक्सेस की कहानी को भूषण कुमार पर्दे पर दिखाएंगे। टी सीरीज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान की जीवन कहानी के अधिकार हासिल कर लिए हैं। बने रहिए।
खबरों के अनुसार इस बारे में बात करते हए भूषण कुमार ने कहा, सरोज जी ने न केवल अपने डांस मूव्स से कलाकारों के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है, बल्कि उन्होंने हिन्दी सिनेमा में कोरियोग्राफी के क्षेत्र में भी क्रांति लाई है। उनके डांस स्टाइल ने कहानियां सुनाईं जिससे हर फिल्म निर्माता को मदद मिली।
बता दें कि सरोज खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती थीं। उनका असली नाम निर्मला नागपाल था। वो एक सिंधी पंजाबी थीं। बंटवारे के बाद सरोज खान अपने परिवार के साथ भारत आ गई थीं। फिल्मों में काम करते वक्त उनके पिता ने उनका नाम बदलकर सरोज कर दिया था, ताकि उनके रूढ़ीवादी परिवार को उनकी बेटी के फिल्मों में काम करने के बारे में पता न चले।