खबरों के अनुसार रणधीर कपूर ने कहा, मुझे अच्छा लग रहा है। पिछले काफी समय से मैं बहुत अकेला महसूस कर रहा था। यहां मेरा परिवार मुझसे मिलने जल्दी आ सकता है। मेर दोस्त भी खार और ब्रांद्रा में रहते हैं तो अब वे भी मेरे करीब है।
यह भी खबरें आ रही थी कि रणधीर अपना चेम्बूर स्थित पुराना घर बेच देंगे। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब नहीं है कि घर बेचना पड़े। वो घर वैसा ही रहेगा जैसा था। वह बहुत बड़ा घर था और मैं उसमें अकेला रहता था।