दरअसल, तेजस्वी की डिमांड पर बिग बॉस लड़कियों की मेकअप किट वापस लौटा देते हैं। जिससे सभी लड़कियां खुश हो जाती हैं। इसी बीच अफसाना के अंदर का भूत जाग जाता है और वो शमिता को पकड़ लेती हैं। अफसान शमिता से कहती हैं कि उनके अंदर का राक्षस जाग उठा है उसे किस चाहिए।