Bigg Boss 15 Finale : शो के एक्स विनर ने टॉप 5 फाइनलिस्ट को दिया 10 लाख रुपए का लालच, कौन छोड़ेगा शो?

रविवार, 30 जनवरी 2022 (15:02 IST)
'बिग बॉस 15' को आज अपना विनर मिल जाएगा। बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले का पहला भाग ऑन एयर हो गया है लेकिन विजेता की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस सीजन का विनर कौन बनेगा। शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स सामने आ चुके हैं।

 
शो के ग्रैंड फिनाले में बिग बॉस के पूर्व विजेता भी सरप्राइज एंट्री करेंगे। आज फिनाले एपिसोड में श्वेता तिवारी, गौहर खान, गौतम गुलाटी, उर्वशी ढोलकिया और रुबीना दिलैक धमाकेदार एंट्री करते दिखाई देंगे। बिग बॉस के एक्स विजेता टॉप फाइनलिस्ट के साथ सौदा करते हुए दिखाई देंगे। 
 
आज शो में दिखाया जाएगा कि सलमान खान स्टेज पर बिग बॉस की एक्स विनर्स रूबिना दिलैक और गौहर खान को बुलाएंगे। दोनों इस दौरान अपने साथ 10 लाख कैश से भरा बैग लाएंगी और कंटेस्टेंट्स को कहेंगी कि जो पहले इस बैग को झपटेगा उसका ये सारा कैश हो जाएगा, लेकिन फिर वह इस शो की रेस से बाहर हो जाएगा।
 
अब कौन सा कंटेस्टेंट्स इस बैग को उठाकर अपने साथ ले जाएगा और शो से बाहर आ जाएगा ये जानना काफी दिलचस्प है। टॉप 5 फाइनलिस्ट में तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट का नाम शामिल है। 

यह भी पढ़िए: 
 
उल्लू एप पर जघन्य उपाय में पति की सेक्सी गर्लफ्रेंड की तरह बनने के चक्कर में पत्नी बनी हैवान 
 
साल 2021 की ये रहीं टॉप 10 फिल्में, सूर्यवंशी दूसरे नंबर पर 
 
राजकुमार राव ने पत्नी की ऐसी तस्वीर की शेयर की आए भद्दे कमेंट्स 
 
श्वेता तिवारी के ब्रा वाले बयान पर हिंदू संगठन ने दी धमकी 
 
सनी लियोनी के सेक्सी वीडियो देखता था ओसामा बिन लादेन  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी