रवि किशन तेजिंदर बग्गा से कहते हैं, क्या आप जबरदस्ती इस ग्रुप का हिस्सा बनना चाह रहे है? इसके बाद करण वीर तेजिंदर पर धावा बोल देते हैं। वह तेजिंदर से कहते हैं, बग्गा जी कोने कोने की बात करते हैं। खुद भी यही करके आए थे कि उन्हें आठ वोट मिलेंगे।
करण वीर कहते हैं, ये चाय पिलाकर वोट लेने वाला काम बाहर होगा, यहां नहीं। यहां पर काम करना पड़ेगा, झूठे बर्तन भी धोना पड़ेगा और बाथरूम भी साफ करना पड़ेगा। इस पर तजिंदर कहते हैं टाइम गॉड के असली मालिक तो यही हैं, यही असली डायरेक्शन दे रहे हैं। यही बताते हैं क्या होगा क्या नहीं। इस पर करण वीर कहते हैं कि तुम मत बताओ क्या करना है..क्या नहीं करना है..समझ गए।
बता दें कि हाल ही में शो में टाइम गॉड को लेकर टॉस्क हुआ था। इसके ईशा सिंह, करण वीर मेहरा, दिग्विजय राठी, तेजिंदर बग्गा और अविनाश मिश्रा के बीच मुकाबला हुआ। दिग्विजय राठी ने टाइम गॉड का टास्क जीता। इसके बाद से घर में बवाल मचा हुआ है।