अक्षरा सिंह घरवालों से सख्त तरीके से नियमों का पालन करवा रही हैं। इस दौरान निशांत भट्ट को अक्षरा सिंह के गुस्से का सामना करना पड़ा है। 12 अगस्त की 'बिग बॉस ओटीटी' की लाइव फीड के मुताबिक, अक्षरा सिंह, निशांत भट्ट पर खूब बरसीं और आगबबूला हो गईं।
अक्षरा, उर्फी जावेद को कुछ काम के बारे में बता रही थीं। तभी निशांत भट्ट बीच में बोल पड़े। जिसके बाद अक्षरा का पारा चढ़ गया और वो आपे से बाहर आ गईं। अक्षरा बोलीं, चार दिन के आए हैं सब। आपने अपना नाम बनाया है तो मैंने भी काम करके नाम बनाया है। सब क्या मुझे सुनाएंगे? सड़कछाप समझा है।
उन्होंने कहा, हम भी दोस्ती मेनटेन कर रहे हैं। कोई भी मेरे सिर पर चढ़कर बात नहीं कर सकता है। हम बता रहे हैं। अगर, एंग्जाइटी अटैक आया तो बीच से फाड़ देंगे सबको। समझा ना? बहुत ताकत लेकर आई हूं मैं।
इस दौरान प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी अक्षरा को समझाने की कोशिश करते रहे और उन्हें शांत रहने के लिए कहने लगे। लेकिन अक्षरा किसी के भी काबू में नहीं आईं। अक्षरा कहती हैं, हम तमीज से बात कर रहे हैं तो कम से कम हमसे तमीज से बात करो सब। नहीं तो तुम कितने भी बड़े तोप हो, हम नहीं जानते हैं। मेरा बाप कोई नहीं है यहां। मुझे क्या करना है और क्या नहीं करना है, कोई नहीं बताएगा।