पूनम पांडे के निधन पर कंगना रनौट ने दुख जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'यह बहुत दुखद है, एक यंग लड़की को कैंसर से खोना डिजास्टर है। ओम शांति।'
संभावना सेठ ने भी पूनम के निधन पर दुख जताया। उन्होंने कहा, हे भगवान! मैं उसे जानती थी। हमने खतरों के खिलाड़ी साथ में किया था। मैं उनसे पिछले साल मिली थी। दरअसल, हम कभी-कभी सामाजिक तौर पर या किसी कार्यक्रम में मिलते रहते थे, लेकिन उन्होंने कभी भी इस बात का जिक्र नहीं किया कि वह किसी परेशानी से गुजर रही हैं। यह बिल्कुल अविश्वसनीय है, मैं अभी भी इसे पचा नहीं पा रहा हूं।
आकांक्षा पुरी ने लिखा, मुझे सच में यकीन नहीं हो रहा। तुम इंसान के रूप में हीरा थी। तुमने हमेशा मुझसे कहा कि लड़कियों को स्ट्रॉन्ग होना चाहिए और किसी और से ज्यादा खुद से प्यार करना चाहिए। हम तुम्हें हमेशा मिस करेंगे।
पूनम पांडे एक पॉपुलर मॉडल और एक्ट्रेस थीं। उनकी पॉपुलैरिटी तब आसमान छू गई थी, जब उन्होंने 2011 क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले भारत के जीतने पर पूरे कपडे उतारने की बात कही थीं। पूनम ने साल 2013 में फिल्म नशा से बॉलीवुड डेब्यू किया था।