चित्राशी रावत की शादी में 'चक दे इंडिया' की गर्ल्स का रीयूनियन भी हुआ। शादी में विद्या मालवदे, श्रुति उल्फत, डेलनाज ईरानी और शिल्पा शुक्ला जैसे कई सितारों ने शिरकत की।
चित्राशी रावत फैशन, लक और तेरे नाल लव हो गया जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह टीवी शो एफआईआर में ज्वालामुखी चौटाला के किरदार में भी दिख चुकी हैं। वहीं चित्राशी के पति ध्रुवादित्य भी एक एक्टर और लेखक है। उन्होंने चित्राशी के साथ फिल्म 'प्रेम मयी' में काम किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya