2 अक्टूबर को मेगास्टार चिरंजीवी और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' हिन्दी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है। यह स्वतंत्रता संग्राम की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जब उय्यलवाडा के पालेदार नरसिम्हा रेड्डी ने अंग्रेजों के खिलाफ जनआंदोलन छेड़ा था जो आगे चलकर 1857 की क्रांति की नींव बना।
ये पहली बार नहीं है जब कोई फिल्म इस तरह से ऑनलाइन लीक हुई है। इससे पहले भी पायरेसी के लिए बदनाम तमिलरॉकर्स साइट के के खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी है। मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा इस साइट पर प्रतिबंध भी लगाया गया है, इसके बावजूद भी फिल्म रिलीज होती ही तुरंत कुछ घंटे बाद इस साइट पर लीक हो जाती है।