आमिर खान की दंगल इस साल की सबसे अधिक इंतजार की जाने वाली फिल्मों से एक है। फिल्म इस हफ्ते रिलीज़ होने के लिए तैयार है। फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग हाल ही में रखी गई थी और बॉलीवुड के सितारों ने फिल्म की जोरदार तारीफ की है। दंगल भारतीय पहलवान महावीर फोगट के अपनी बेटियों को ट्रेनिंग देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान बनाने की असली कहानी पर आधारित है। आमिर खान के अलावा फिल्म में साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा की प्रमुख भूमिकाएं हैं। जानते हैं कि सेलेब्रिटीज़ ने फिल्म का क्या रिव्यू किया है।
तुषार कपूर : खूबसूरत भावनात्मक, असलियत के करीब और बहुत ही रोचक, खेल पर बनी फिल्मों में इस तरह की ताजगी बहुत ही कम आ पाती है! बढ़िया! #Dangal