आमिर खान की दंगल का रिव्यू

आमिर खान की दंगल इस साल की सबसे अधिक इंतजार की जाने वाली फिल्मों से एक है। फिल्म इस हफ्ते रिलीज़ होने के लिए तैयार है। फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग हाल ही में रखी गई थी और बॉलीवुड के सितारों ने फिल्म की जोरदार तारीफ की है। दंगल भारतीय पहलवान महावीर फोगट के अपनी बेटियों को ट्रेनिंग देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान बनाने की असली कहानी पर आधारित है। आमिर खान के अलावा फिल्म में साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा की प्रमुख भूमिकाएं हैं। जानते हैं कि सेलेब्रिटीज़ ने फिल्म का क्या रिव्यू किया है। 


 
तुषार कपूर : खूबसूरत भावनात्मक, असलियत के करीब और बहुत ही रोचक, खेल पर बनी फिल्मों में इस तरह की ताजगी बहुत ही कम आ पाती है! बढ़िया! #Dangal 
 
अर्जुन कपूर : क्या फिल्म है #dangal!! हमारे देश की महिलाओं और खेलों के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण मौका है @aamir_khan ने हमें फिर से प्रभावित किया, आश्चर्यचकित हूं। 
 
करण जौहर : अभी दंगल देखी ही है... इससे बेहतर फिल्म एक दशक में नहीं देखी... शब्द नहीं बयां करने के लिए !!! 
 
अनिल कपूर : #Dangal मेरे लिए एक भावनात्मक अनुभव थी। आज भी, एक पिता का समाज और खुद के साथ बेटियों के लिए स्ट्रगल एक हकीकत है... 
 
अभिषेक बच्चन : दंगल एक बहुत ही खूबसूरत फिल्म है। आश्चर्यजनक है!! बहुत ही बढ़िया @aamir_khan नितिश और पूरी टीम। 

आमिर यह फिल्म 500 से ज्यादा लोगों को दिखा चुके हैं और सभी ने फिल्म की एक स्वर में तारीफ की है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें