लेकिन दीपिका पादुकोण के लिए बाजीराव और पद्मावत नहीं बल्कि पीकू और छपाक ज्यादा स्पेशल हैं। दीपिका से पूछा गया कि बाजीराव और पद्मावत या पीकू और छपाक। एक एक्टर के तौर क्या ज्यादा अच्छा लगता है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पीकू और छपाक अच्छी लगती है।