दिलजीत दोसांझ की पंजाब 95 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, लगाए 120 कट्स, फिल्म का नाम बदलने का दिया सुझाव
दरअसल सेंसिटिव मुद्दा होने पर CBFC ने फिल्म 'पंजाब 95' में 85 कट की मांग की थी। हालांकि, रिवाइजिंग कमिटी के रिव्यू के बाद अब फिल्म में 120 कट्स लगाने की डिमांड की गई है। मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म कुछ और बदलाव की मांग भी की गई है।
सेंसर बोर्ड की नई कमेटी ने फिल्ममेकर्स को फिल्म के उन सभी सीन में बदलाव करने के आदेश दिए हैं, जहां पंजाब और उसके जिले तरन तारन साहिब को मेंशन किया गया है। फिल्म में ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालड़ा का नाम बदलने को भी कहा गया है।
फिल्म का टाइटल 'पजाब 95' भी बदलने को कहा गया है। दरअसल, साल 1995 में जसवंत सिंह खालड़ा लापता हो गए थे। ऐसे में सेंसर बोर्ड की कमेटी की मांग है कि इस टाइटल में बदलाव किया जाए इससे लोगों की भावनाएं आहत हो सकती है। साथ ही कनाडा और यूके के रिफरेंस को हटाने की भी मांग है।
खबरों के अनुसार मेकर्स ने सेंसर बोर्ड द्वारा कहे गए बदलाव करने पर आपत्ति जताई है। मेकर्स का कहना है कि सतवंत सिंह खालड़ा पंजाब के सम्मानित व्यक्ति थे, जिन पर फिल्म बनी है। ऐसे में फिल्म से उनका नाम ही हटाया जाना गलत होगा।