दिशा पाटनी की 'मलंग' की शूटिंग हुई खत्म, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
सोमवार, 7 अक्टूबर 2019 (18:17 IST)
डायरेक्टर मोहित सूरी की अपकमिंग फिल्म मलंग की शूटिंग पूरी हो गई है। शूटिंग खत्म होने के बाद फिल्म की एक्ट्रेस दिशा पाटनी और अन्य कलाकारों ने रैपअप पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।
फिल्म मलंग में अहम किरदार में दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और अनिल कपूर दिखाई देंगे।
फिल्म मलंग एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। जब से इस फिल्म की शूटिंग इन कलाकारों ने शुरू की है तब से ये फिल्म लगातार चर्चा में बनी है।
दिशा पाटनी के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि वे अपनी स्टार को फिल्म भारत के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं।
मलंग में कलयुग फिल्म रिलीज के बाद कई सालों के बाद एक्टर कुणाल खेमू निर्देशन मोहित सूरी के साथ काम करते हुए दिखाई देंगे।
फिल्म मलंग अगले साल वैलेंटाइन्स डे के मौके पर यानि 14 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म मोहित सूरी द्वारा निर्देशित है और लव रंजन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित है।