रेमो डिसूजा ने की डांस फिल्मों से तौबा, अब हैं स्पोर्ट्स ड्रामा की तैयारी में
बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (15:29 IST)
कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो डिसूजा की पिछली फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। जिसके बाद रेमो ने डांस फिल्म नहीं बनाने का फैसला किया है। ‘एबीसीडी’ डायरेक्टर फिलहाल दो फिल्मों की कहानी लिख रहे हैं, जिसमें से एक भी डांस पर आधारित नहीं है।
रेमो ने कहा, “अब मैं जो फिल्म लिख रहा हूं, वह डांस फिल्म नहीं है, यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा है। कहानी को अंतिम रूप देना अभी बाकी है। फिलहाल फिल्म के लिए किसी भी एक्टर को फाइनल नहीं किया गया है और फिल्म का टाइटल भी फाइनल नहीं हुआ है। हालांकि, दूसरे फिल्म ने थोड़ा बहुत डांस जरूर देखने को मिलेगा।”
‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के फ्लॉप होने पर रेमो ने कहा, “मुझे समझ नहीं आया कि मेरी पिछली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं किया, जबकि मुझे काफी सराहना मिली थी। मेरी पहली दो डांस फिल्मों ने बहुत अच्छा बिजनेस किया। फिल्म को हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर दिखाया गया और वहां फिल्म ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।