Sushant Singh Rajput News in Hindi : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अपने घर पर 14 जून को मृत पाए गए। उनका पोस्टमार्टम (Postmortem) सिटी हॉस्पिटल के पांच डॉक्टर्स की एक टीम ने किया। उनकी मौत का कारण 'asphyxia due to hanging' लिखा गया।
हालांकि सुशांत के वकील का कहना है कि मृत्यु का समय नहीं लिखा गया है और सुशांत के शव को फंदे पर लटका हुआ भी किसी ने नहीं देखा है।
बहरहाल, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ऑनलाइन शेयर की गई। इसमें डॉक्टर्स के नाम और फोन नंबर भी थे। यह रिपोर्ट सोशल मीडिया पर भी फैल गई और इसके बाद डॉक्टर्स को फोन आने लगे। लोग उन्हें गालियां देने लगे। धमकी दी जाने लगी। ऑनलाइन ट्रोलिंग शुरू हो गई।
बताया जा रहा है कि इनमें से एक-दो डॉक्टर्स इतने डर गए कि वे छिप गए। वे पुलिस में शिकायत भी नहीं करना चाहते क्योंकि इससे मामला और बढ़ जाएगा। उन्हें ज्यादा लोग जान जाएंगे। वे अपने परिवार को लेकर भी चिंतित हैं।
कुछ लोगों का कहना है कि इनका लाइसेंस निरस्त कर देना चाहिए। इन पर हत्या का मुकदमा दर्ज करना चाहिए। डॉक्टर्स फिलहाल समझ नहीं पा रहे हैं कि वे कैसे इस मामले का सामना करें। अपनी पहचान खुल जाने से वे परेशान हैं।