वहीं अपनी फेवरेट कार को ड्राइव करने के बाद रणवीर पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगने लगा। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक यूजर ने यह दावा किया कि रणवीर की इस कार का इंश्योरेंस खत्म हो चुका था और इसके बावजूद उन्होंने यह कार ड्राइव की है। यूजर ने लिखा, 'मुंबई पुलिस रणवीर सिंह के खिलाफ सख्त एक्शन लीजिए। वह बिना इंश्योरेंस की कार चला रहे थे।'
हालांकि, सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह के कार का इंश्योरेंस खत्म होने की जो खबर वायरल हो रही है वो फेक है। रणवीर सिंह की इस गाड़ी का इंश्योरेंस अभी खत्म नहीं हुआ है। अभिनेता की इस लग्जरी गाड़ी का इंश्योरेंस 1 जुलाई 2023 तक वैलिड है।